Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में फिर से भारी उछाल, जानें आज का रेट
Gold-Silver Price Today, 14 December 2023 : सोने और चांदी के दाम में शादी-ब्याह के सीजन में उतार-चढ़ाव का दौर बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. यह लगातार चौथा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है. इससे इसके खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बुधवार को लगातार चौथे दिन सोना सस्ता हुआ। बुधवार को सोना 76 रुपये सस्ता होकर 61,201 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सोना 175 रुपये गिरकर 61,277 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
Gold-Silver Price Today
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 61,201 रुपये, 23 कैरेट 60,956 रुपये, 22 कैरेट वाला 56,060 रुपये, 18 कैरेट वाला 45,901 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,803 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इसके बाद मंगलवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 2,080 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 4 दिसंबर को 2023 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम कीमत से 6,036 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.