फूड इंस्पेक्टर-एसडीओ पर FIR : मोबाइल के लिए बांध से बहाया था 21 लाख लीटर पानी….फूड इंस्पेक्टर, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज
पखांजूरः Water Wastage For Mobile in Kanker परलकोट जलाशय के बेस्ट वियर बेसिन से पानी बहाने के मामले में अब तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। प्रशासन ने पखांजूर थाने में फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि आज ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर को निलंबित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
वियर बेसिन से पानी बहाने के मामले में अब तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। प्रशासन ने पखांजूर थाने में फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि आज ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर को निलंबित किया गया है।