DSP पोस्टिंग ब्रेकिंग : 21 DSP को मिली नई पोस्टिंग, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश….देखिए किस अफसर का कहां हुआ तबादला….यहाँ है पूरी लिस्ट
ट्रेनी DSP को राज्य सरकार ने नयी पोस्टिंग दे दी है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग नेआदेश जारी किया है। ये सभी 2017 और 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा अफसर हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन एतद्द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के निम्नांकित उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रथम पदस्थापना करते हुये उनके नाम के सम्मुख कालम-4 में दर्शित स्थान पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है।

