कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या, पूर्व सीएम बघेल ने साय सरकार पर साधा निशाना, कहा- डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, खराबी इंजन में है
राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास आज फिर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, कुछ दिन पहले इसी स्थान पर एक युवती की चाकू मारकर घायल कर दिया गया था, इस हत्या के बाद एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए है, वहीं पुलिस सीसीटीव की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर था, वह किसी शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आये हुए थे, मृतक ईश्वर रजवाड़े सुबह 4 बजे टहलने गए हुए थे इसी दौरान मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास तीन अज्ञात बाइक सवार ईश्वर रजवाड़े से मोबाइल लूटने की कोशिश इसी दौरान तीनों युवकों ने ईश्वर रजवाड़े को चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है, मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर साय सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि सुबह-सुबह तेलीबांधा तालाब(मरीन ड्राइव) में मर्डर, इस निर्लज्ज सरकार को विज्ञापन जारी करके कह देना चाहिए कि नागरिक अपनी सुरक्षा स्वयं करें, यह कहने में अब किसी को संकोच नहीं होना चाहिए कि इस सरकार में छत्तीसगढ़ अब तक के सबसे भयावह दौर से गुजर रहा है।
सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की शहर के बीचों बीच, जहां सुबह बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं, वहाँ चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है और तीनों हत्यारे भाग जाते हैं, फिर से सरकार लीपा-पोती की कोशिश करेगी, एक दो तबादले होंगे और शांत हो जाएगी, हमने पहले भी कहा है कि डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, खराबी इंजन में है।