CM भूपेश बघेल आज इन दो जिलों के दौरे पर, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली और महासमुन्द जिले के दौरे पर रहेंगे । इसके चलते मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आज यानी बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से 11.30 बजे रवाना होकर 12 बजे मुंगेली पहुंचेंगे, और वहां अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे ।

इसके साथ सीएम भूपेश बघेल दोपहर 3.15 बजे महासमुंद जिले पहुंचकर वहां कई अलग-अलग विकास विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास तथा अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Related Articles

close