Agra Road Accident News : सड़क पर हो गई मुर्गों की लूट, बोरे में भर-भरकर ले गए लोग…कोहरे के कारण डेढ़ दर्जन वाहन आपस में भिड़े, पोल्ट्री गाड़ी में टूट पड़े लोग
आगरा मथुरा फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर तड़के कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए. इन वाहन में मुर्गों से भरा एक छोटा ट्रक भी शामिल था. लोगों ने मुर्गों से भरी इस गाड़ी में लूट मचा दी. लोगों के हाथों में जितने मुर्गी आए लूट कर ले गए. जिस वक्त लोग मुर्ग़े लूट रहे थे, तब वहां पुलिस मौजूद नहीं थी. पुलिस की ना मौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों ने जमकर मुर्गों पर हाथ साफ किए.
नेशनल हाईवे झरना नाले के पास जैसे ही एक्सीडेंट हुआ लोगों में इस गाड़ी से मुर्गे लूटने की होड़ मच गई. लोगों को जैसै ही मौका मिला वैसे मुर्गों पर हाथ साफ करते नजर आए. कोई मुर्गों को बोरे में भरता नजर आया तो कोई हाथों से ही जिंदा मुर्ग़े पकड़ कर बाइक पर लेकर रफू चक्कर हो गया . कुछ ही मिनट में मुर्गों से भारी मैक्स गाड़ी पूरी तरीके से खाली हो गई .जब लोग मुर्गी लूट रहे थे तो वहां पुलिस मौजूद नहीं थी. लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे.
कोहरे की वजह से हुआ था एक्सीडेंट
बता दें बुधवार सुबह तड़के मथुरा- फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से लगभग एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई तो कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात से ही वाहनों की रफ्तार रोक दी। दृश्यता शून्य होने के चलते कई चालकों ने अपने ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर दिए थे। आगरा से फिरोजाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहदरा फ्लाई ओवर और झरना नाले के बीच एक बाद के बाद एक चार ट्रक, दो बस, एक आटो समेत 16 वाहनों के आपस में भिड़ गए। इसमें ट्रक चालक उमेश चंद्र यादव की मृत्यु हाे गई।
चालक कानपुर के थाना घाटमपुर गांव भदेवना बेहटा बुजुर्ग का रहने वाला था। वाहनों के टकराने पर छह अन्य लोग भी घायल हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे पर एक किनारे खड़़ा करवा आवागमन सुचारू कराया।
हाईवे पर मुर्गियों की लूट का वीडियो इंटरनेट में वायरल
कोहरे में शाहदरा चुंगी पर 16 वाहनों के आपस में टकराने में मुर्गियों से लदा लोडर भी शामिल था। हादसे के वहां से गुजरते राहगीरों ने लोडर में ज रहे मुर्गे और मुर्गियों को लूटकर ले जाना शुरू कर दिया। कोई हाथ में तो कई बोरे में मुर्गियों को भरकर ले जा रहे थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त लोडर से करीब आधा घंटे तक मुर्गियों की लूट कर ले जाने का सिलसिला जारी रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग वहां से भागे।