Chhattisgarh News : ट्रांसफर के 5 दिन के भीतर ज्वाइनिंग नहीं दी तो….GAD ने जारी किया नया आदेश..पढ़े

Chhattisgarh News. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के अधीन सेवारत कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रांसफर के 5 दिन या तय की गई तारीख तक अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। यदि ट्रांसफर होने के बाद भी कोई अधिकारी अपने अधीन सेवारत कर्मचारी को कार्यमुक्त नहीं करता है या कोई कर्मचारी/अधिकारी 7 दिन या नियत तारीख तक नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों के सचिवों को पत्र जारी किया है |

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि तबादले के बाद अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल पदमुक्त करने का आदेश देना चाहिए, ताकि वे नए पदों पर काम कर सकें। सामान्य प्रशासन को तबादले के बाद कार्यमुक्त करने में विभागीय लेटलतीफी की शिकायत मिली थी। यही कारण है कि अधिकारी-कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है, क्योंकि कई बार अधिकारी पद से हटाए जाते हैं।

जरी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं और कार्य व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंत्रालय के विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक विभाग से दूसरे में स्थानांतरित किया जाता है। लेकिन देखा गया है कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अक्सर अपनी नवीन पदस्थापना पर लंबे समय तक काम नहीं किया है।

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत विभागों से यह अपेक्षा की जाती है कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी होने पर यथाशीघ्र कार्यमुक्त किया जाये, ताकि वे अपने नवीन पदस्थापना विभाग/ शाखा में कार्यभार ग्रहण कर सके। इस हेतु उन्हें स्थानांतरण आदेश प्राप्ति के अधिकतम 5 कार्यदिवस के भीतर अपने वर्तमान कार्यभार को विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी जैसा विहित प्राधिकारी का निर्देश हो, को सौंपने की कार्यवाही अनिवार्यतः पूर्ण करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

मंत्रालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारी स्थानांतरण आदेश प्राप्ति के 5 कार्य दिवस पूर्ण होने पर अगले कार्य दिवस से स्वमेव नवीन पदस्थापना हेतु कार्यमुक्त माने जायेंगे। उक्त निर्देशों का कृपया कड़ाई से पालन किये जाने हेतु मंत्रालय के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को अवगत कराया जाए।

संघ ने लिखी थी चिट्ठी

बता दें कि छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग को चिट्ठी लिखी थी। संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने बताया कि संघ ने इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा था कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों में कई कर्मचारी, अधिकारी लंबे समय से उच्चतर पदों में पदोन्नति के बाद भी जमे हुए हैं।

Related Articles