Chhattisgarh News: कलेक्टर का पूर्व मंत्री को नोटिस; पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, फेसबुक पोस्ट पर जताई आपत्ति, कहा….
कोरबा,14 जुलाई 2025/ कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एकबार फिर चर्चा में बने हुए हैं, कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के नोटिस से एकबार फिर जयसिंह को चर्चा में आ गए हैं |
दरअसल,जयसिंह अग्रवाल ने पिछले दिनों कोरबा प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कलेक्टर का एक फोटो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होने राज्यपाल और कलेक्टर के सामने खड़े प्रदेश के सीनियर आदिवासी नेता का अपमान बहुत की कष्टप्रद होने की बात लिखते हुए सवाल उठाया। इस पर कलेक्टर अजीत वसंत ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर तत्काल फेसबुक पोस्ट को डिलीट करने का निर्देश दिया है। वही इस पोस्ट से राजनीति सरगर्मी भी बढ़ी हुई है |
कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर कहा है कि…. आपके द्वारा उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया गया है। आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गो के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है, साथ ही शासन और प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है। कलेक्टर ने इस पूरे प्रकरण में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उक्त फेसबुक पोस्ट को तत्काल डिलीट करने का निर्देश दिया है। ऐसा नही करने पर शासन-प्रशासन के प्रति आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना उत्पन्न होने की संभावना जताते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत दंण्डनीय अपराध होेन की चेतावनी दी है।
आपको बड़ा दें कि ये पूरा मामला पिछले दिनों कोरबा प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल रामेन डेका के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के एक फोटो से जुड़ा हुआ है। 12 जुलाई को कोरबा प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल से ननकीराम कंवर मिलने पहुंचे थे। उस वक्त राज्यपाल के साथ कमरे में कलेक्टर अजीत वसंत भी मौजूद थे। राज्यपाल से मुलाकात और बातचीत के बाद ननकीराम कंवर ने एक राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
ननकीराम कंवर के ज्ञापन को राज्यपाल मौके पर ही पढ़ने लगे। इस दौरान राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए है और ननकीराम कंवर मौके पर खड़े थे, तभी एक फोटो क्लिक किया गया। ननकीराम कंवर का राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का फोटो बकायदा मीडिया में जारी किया गया। लेकिन इस फोटो पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए प्रदेश के सीनियर आदिवासी नेता का अपमान करने का मुद्दा बता दिया।
जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक पेज पर उक्त फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि…..
“छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता,पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर खड़े है, जबकि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए है। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।”