Chhattisgarh News : बाल-बाल बचे बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
Chhattisgarh News. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास सड़क हादसे में बाल बाल बचे भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में तेजरफ्तार ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव के पास रायपुर से बिलासपुर जाते वक्त हुआ है,
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे व कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग में सड़क हादसे में बाल बाल बच गए है, बताया जा रहा है कि मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप जूदेव को हल्की चोंटे आई है. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है,