देश - विदेश

CHHATTISGARH ED RAID : 13 जून तक न्यायिक हिरासत में कारोबारी-अफसर : कोर्ट ने विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन और पुरोहित की रिमांड बढ़ाई, शराब घोटाला मामले की चल रही है जांच

ED के चारों आरोपियों अनवर ढेबर(ANWAR DHEBAR), नितेश पुरोहित(NITESH PUROHIT), त्रिलोक सिंह ढिल्लन (TRILOK SINGH DHILLAN) उर्फ़ पप्पू के अलावा अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी(ARUNPATI TRIPATHI) को जेल अभिरक्षा बढ़ा दी गई है। आज 2 जून को सभी चारों सहयोगियों को एक साथ स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। यहां पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने और आरोपियों के बेल आवेदन पर विशेष न्यायाधीश ने 13 जून को फैसला देने का आदेश दिया। साथ ही इस दौरान पुनः सभी चारों को न्यायिक अभिरक्षा में 13 जून तक जेल भेजने का आदेश जारी किया।

बता दें कि अनवर ढेबर के वकीलों ने कोर्ट में ED के अभियुक्त अनवर ढेबर की बेल आवेदन प्रस्तुत किया है। इस पर भी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 13 जून को निर्णय लेंगे। जानकारी के मुताबिक ED द्वारा कोर्ट के सामने मामले की न्यायिक जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। दोनों ही मामलों में अब 13 जून को स्थिति स्पष्ट होगी।

ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को अदालत में पेश किया। रायपुर की विशेष अदालत में दिनभर चली सुनवाई के बाद कारोबारी ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था और ED के पास त्रिपाठी, ढिल्लन थे। बाद में 4 दिन की ईडी की रिमांड में रहने के बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश कर जेल अभिरक्षा में भेजा गया था। आज पुनः चारों आरोपियों को एक साथ रायपुर जिला न्यायलय में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सभी को अब 13 जून को पेश किया जायेगा।

Back to top button
close