CAF के जवान ने अपने साथियों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, 2 की मौत, घायल जवानों को अस्पताल में किया गया भर्ती
बलराम जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां सीएसएफ के जवान ने अपने ही साथी जवान के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है, इस घटना में दो जवान की मौत हो गई है, वहीं गोली लगने से तीन जवान घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भूताही स्थित कैंप की है, घटना आज सुबह की है, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है, जवान ने हमला क्यों किया है अभी इस बात की कारण नहीं पता चल पाया है।