AAP की स्टार प्रचारक अल्का लांबा रायपुर पहुंची, रमन सरकार पर साधा निशाना!….बोली – इस सरकार ने 15 साल में युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, दिल्ली के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में लड़ेंगे चुनाव….”विजन छत्तीसगढ़, युवा-संवाद” को बिलासपुर में करेंगी संबोधित
चुनाव से पहले युवाओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा से दो दिवसीय रायपुर – बिलासपुर दौरे पर पहुँच चुकी है | अल्का लम्बा रायपुर पहुँचते ही भाजपा पर निशाना साधा है, एयरपोर्ट में कहा कि 15 सालों में भाजपा के सर्कार ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नहीं किया | इस सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम जनहित सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है | दिल्ली में हमारी सरकार ने कुछ ही सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में बेहतर काम किया है | छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए भी कुछ नहीं किया गया है, ऐसी सरकार की अब विदाई का समय है | आगामी विधानसभा में नतीजा देखने को मिल जायेगा |
बता दें अल्का आज शाम 4 बजे बिलासपुर त्रिवेणी भवन व्यापार विहार विजन छत्तीसगढ़, युवा-संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगी | साथ ही राजनीति में युवाओं की भागीदारी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी | आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा दो दिनों के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंची हुई है | जिसमें वे 30 अगस्त को बिलासपुर और 31 अगस्त को रायपुर में कार्यकर्ता और युवाओं को सम्बोधित करेंगी | विधायक लांबा एक युथ आइकॉन के साथ एक सुप्रसिद्ध बेबाक वक्ता है | युवा सवांद कार्यक्रम के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है |

रायपुर पहुंचते ही मिडिया से बात करती हुई विधायक लांबा ने कहा कि 2010 के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला है | भाजपा को तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जो शिक्षा स्वस्थ्य को लेकर दिल्ली में जो काम किया है वो काम 15 साल में भी भाजपा नहीं कर पाई है | साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ी जाएगी | हमारी कार्यकर्ता जनता के घर घर जा जाकर उनसे संवाद कर्नेगे | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के जैसे ही छत्तीसगढ़ में सरकर बनाएगी |बिलासपुर लोक सभा के सातों विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ आप के कार्यकर्ता और युवा शामिल रहेंगे |

जिसमें लोकसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग, बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी शैलेश आहूजा, बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी अरविन्द पाण्डेय, कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल, तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी अनिल सिंग बघेल, मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार गन्धर्व, मस्तुरी विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद टंडन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे l









