BSP सुप्रीमों मायावती कल आएंगी छत्तीसगढ़….डॉ आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में करेगी शिरकत….जांजगीर में चुनावी सभा को करेंगी सम्बोधित

बसपा सुप्रीमो मायावती 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। जांजगीर में सभा को संबोधित करने के साथ ही मायावती 2 घंटा यहां रहेंगी।

मायावती रायपुर एयरपोर्ट में 11.40 बजे लखनाऊ से चार्टर प्लेन से पहुंचेगी। रायपुर से सीधे हेलीकॉप्टर से जांजगीर के खरोरा भांठा हेलीपेड में दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद कार से जांजगीर के शासकीय हाईस्कूल मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की चुनावी सभा को दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक एक घण्टा सम्बोधित करेंगी। सभा के बाद वापस हेलीकॉप्टर से माना ऐयरपोर्ट पहुंचकर दोपहर 2.20 बजे लखनऊ के लिए निजी विमान से लौट जाएंगी।

Related Articles

close