अजीत जोगी मरवाही से लड़ेंगे चुनाव,अमित और रेणु जोगी के नाम पर सस्पेंस, BSP,CPI ,के भी उम्मीदवार घोषित देखिए सूची,,,,,,,,

महागठबंधन के बाद चुनाव लड़ने से इंकार करने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमों अजित जोगी अब मरवाही से चुनाव लड़ेंगे,जनता कांग्रेस ने आज महागठबंधन के सभी सीटों के प्रत्याशियों की सूचि जारी की है,जिसमें मरवाही से अजित जोगी का नाम शामिल है,वहीं कोटा और रायपुर उत्तर सहित दो और विधानसभा क्षेत्र को होल्ड कर रखा है,जबकि अमित जोगी कहां से चुनाव लड़ेंगे अभी संशय बना हुआ है,हालंकि अटकले लगाई जा रही है की पार्टी उन्हें मनेन्द्रगढ़ से मैदान पर उतार सकती है,वहीं कोटा को होल्ड रखे जाने पर कयास लगाई जा रही है की अगर कांग्रेस कोटा से रेणु जोगी को मैदान में नहीं उतारती है तो हो सकता है जनता कांग्रेस रेणु जोगी को कोटा से मैदान में उतारे,वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है तो हो सकता है इसी कारण जनता कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है |

 

Related Articles

close