PROBA-3 Mission: ISRO ने PROBA-3 मिशन लॉन्च कर रचा इतिहास
PROBA-3 Mission: ISRO ने इतिहास रचते हुए प्रोबा-3 मिशन को सफलता पूर्वक लॉंच कर दिया है. इस मिशन की खास बात ये भी थी की 1100 की दूरी को 19 मिनट पर तय कर सफलता प्राप्त की है. जानकारी के मुताबिक प्रोबा-3 मिशन सूरज के कोरोना और उसकी वजह से बदलने वाले अंतरिक्ष के मौसम की स्टडी करेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने प्रोबा-3 मिशन को शाम 4 बजकर 4 मिंट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C59/PROBA-3 मिशन को सफलता पूर्वक लांच किया है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि लॉन्चिंग पूरी तरह सफल रही. PSLV रॉकेट ने एक बार फिर इतिहास रच दिया, इस मिशन के पीछे काम कर रहीं सभी टीमों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
PROBA-3 Mission: वहीं इसरो ने ट्वीट करते हुए लिखा है की PSLV-C59/PROBA-3 मिशन ने अपने प्रक्षेपण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है, जिससे ESA के उपग्रहों को सटीकता के साथ उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया जा सका है।
PSLV के विश्वसनीय प्रदर्शन, NSIL और ISRO के सहयोग और ESA के अभिनव लक्ष्यों का प्रमाण