थाना प्रभारी बर्खास्त : गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़की दिखाओं कहकर महिला से मारपीट करने वाले टीआई बर्खास्त

रायपुर में गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले निलंबित टीआई राकेश चौबे को आईजी अमरेश मिश्रा ने बर्खास्त कर दिया है, महिला से मारपीट करने का वीडियो वायरल भी हुआ था, जिसके बाद इस मामले में दोषी पाए जाने पर टीआई राकेश चौबे को निलंबित कर दिया गया था।

टीआई राकेश चौबे के खिलाफ गर्ल्स हॉस्टल संचालिका ने थाने में शिकायत दर्ज की थी की टीआई राकेश चौबे शराब की नशे में गर्ल्स हॉस्टल में आया, और उसने धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखावो कहते हुए महिला से मारपीट की थी, इसके साथ ही राकेश चौबे ने महिला को किसी अन्य मामले में फसाने की धमकी दी थी।

CG में बंपर भर्ती, छतीसगढ़ के अलग-अलग विभागों में 3458 पदों पर निकली वैकेंसी, CMO ने दी जानकारी, यहां देखें किस डिपार्टमेंट में कितनी जॉब

महिला अंबिकापुर की रहने वाली है, वह रायपुर देवेंद्र नगर ने एक गर्ल्स हॉस्टल चलाती है, गर्ल्स हॉस्टल बोर्ड देखकर शराब के नशे में राकेश चौबे हॉस्टल अंदर आये और महिला से लड़कियां दिखाने की बात करते हुए उनके साथ मारपीट की थी, इस घटना के बाद महिला ने न्याय की मांग की थी, जिसके बाद टीआई राकेश चौबे को इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था, वहीं आज आईजी अमरेश मिश्रा ने निलंबित टीआई को बर्खास्त कर दिया है।

 

Related Articles

close