देश - विदेश

अमित शाह अब 12.30 बजे पहुंचेंगे रायपुर, कई दिग्गज मंत्री, विधायक समेत संगठन के नेता एयरपोर्ट पहुंचे!….दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा पर रहेंगे शाह, मिशन 65 पर करेंगे मंथन, PM मोदी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे | पहले अमित शाह सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ पहुँचने वाले थे, लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से अब 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे | अमित शाह के स्वागत के लिए कई मंत्री, विधायक और संगठन के नेता एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं |

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपने 65 प्लस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शक्ति केंद्र संजायंको से रूबरू होंगे, शक्ति केंद्र के 14 हजार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर चुनावी रिचार्ज करेंगे | रायपुर पहुंचने के बाद शाह बीजेपी के नए कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे, फिर वे लॉजिस्टिक पार्क में शक्ति केंद्र प्रभारी,  बूथ पालक और बूथ प्रभारी 14 हजार कार्यकर्ताओं को लगभग दो घंटे तक संबोधित करेंगे । मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की प्रदेश में लगभग 24 हजार बूथ हैं, एक शक्ति केंद्र में 3 से 5 बूथ है, संयोंजकों और सह संयोजकों की भी इतनी ही संख्या है, इन्हें मिलाकर करीब 22 हजार शक्ति संयोजक है |

5 हजार बाइकर्स होंगे शामिल 

बताया जा रहा है बीजेपी कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में बाइक रैली निकालेंगे | एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक अमित शाह के लिए रैली के रूप में निकालने की तैयारी की गई है | बताया जा रहा है कि इस रैली में 5 हजार से ज्यादा बाइकर्स शामिल होंगे |

विशेष कार्यकर्तों से लेंगे फीडबैक 

अमित शाह शक्ति केंद्र को सम्बोधित करने के बाद जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ  विशेष कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे | शाह चर्चा के दौरान विधानसभा सीट वार मंत्रियों, भाजपा विधायकों और संभावित उम्मीदवारों का फीडबैक लेंगे। फीडबैक के हिसाब से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण किया जाएगा|  शाह कार्यकर्ताओं से विधायकों के फीडबैक लेंगे इसके बाद वे चुनाव जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा | बताया जा रहा है कि भाजपा अमित शाह के समक्ष विधायकों  की रिपोर्ट कार्ड रखेंगे |इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की स्थिति की जानकरी देंगे|

22 को शामिल होंगे यात्रा में  पीएम मोदी 

दूसरे चरण के अटल विकास यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को जांजगीर चाम्पा आ रहे है |  अटल विकास यात्रा तीन दिनों की यात्रा के बाद फिर से 15  सितम्बर को शुरू हो रही है | बताया जा रहा है कि अटल विकास यात्रा में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी इसके लिए कार्यकर्तों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी | प्रधानमंत्री और अमित शाह के आने को लेकर भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है | इसके लिए 14  सितम्बर को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक राखी गई है |

सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी 

बताया जा रहा ही कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर चाम्पा दौरे को भिलाई की सभा की तरह ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है | चुनाव से पहले दोनों नेताओं का दौरा काफी अहम् माना जा रहा है | बताया जा रहा है कि भाजपा अमित शाह के समक्ष विधायको की रिपोर्ट कार्ड रखेंगे |इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की स्थिति की जानकरी देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close