Trending

PM-KISAN Nidhi 17th installment: PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, PM मोदी ने किया ट्रांसफर, ऐसे चेक करें आपको पैसा मिला या नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। देश में करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने का इंतजार था। देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की।

बता दें कि देश में करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने का इंतजार था। प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त आज यानी 18 जून को जारी कर दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मंगलवार को वाराणसी में जारी कर दी है. इसके चलते योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों के अकाउंट में 20 हजार करोड़ रुपये चले गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशभर से आईं कृषि सखियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए. इस योजना में किसानों को साल में 2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये भेजे जाते हैं. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले पीएम किसान योजना से जुड़ी फाइल पर ही साइन किए थे. इस योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी की शाम को जारी की गई थी ।

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें स्टेटस
किसान भाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं ।
फिर किसान भाई होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें ।
इसके बाद वह कैप्चा दर्ज करें ।
अब किसान ‘Get Status’ पर क्लिक करें ।
फिर स्क्रीन पर किस्त से जुड़ा का स्टेटस दिखाई देगा ।
पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें. लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी ।

Related Articles