छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और जिला! विधायक साय ने कहा- जितनी भी ताकत लगानी पड़े, जिला बनाने को लेकर मैं अभी भी अडिग हूं….
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद अब वायदों को पूरा करने ताकत लगाने की बात कही जा रही है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पत्थलगांव पहुंची विधायक गोमती साय का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, विजय जुलूस निकाल कर जनता का आभार प्रकट किया गया | कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू से तौलकर गोमती साय का स्वागत किया.
विधायक गोमती साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है. अब पत्थलगांव को नया जिला बनाने के लिए उन्हें जितनी भी ताकत लगानी पड़ेगी, इस काम के लिए वे अडिग हैं. और पत्थलगांव को जिला बनाने में कोई कमी नहीं करेंगी | साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं की बेहद अहम भूमिका है. इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सुदृढ़ पहल करेगी.
आपको बता दें इस बार पत्थलगांव विधानसभा में विधानसभा बेहद रोमांचक रहा. कांग्रेस ने विधायक रामपुकार सिंह एकबार फिर मैदान में उतारा था, जिसके सामने बीजेपी ने सांसद गोमती साय को मैदान में उतार कर दांव खेला। बीजेपी का यहाँ दांव सफल रहा, पूर्व सांसद गोमती साय ने विधायक रामकुमार सिंह को हराया। जिसके बाद से पत्थलगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने में जबरदस्त जोश देखने को मिल रही है |