काशी से मिशन-2024 का शंखनाद :PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन किया,100 करोड़ से 20 साल में तैयार हुआ 7 मंजिला मंदिर
पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. यह मंदिर करीब 35 करोड़ की लागत से बना है और इसमें करीब 24 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. सात मंजिला और 180 फीट ऊंचे स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं.
पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां स्वागत के लिए रास्ते में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी यहां से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे.