बड़ी खबर : PHQ में पदस्थ IPS नेहा चंपावत का तबादला, छत्तीसगढ़ की पहली महिला विशेष गृह सचिव बनी, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ की आईपीएस नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है, राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है । आईपीएस नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
राज्य सरकार ने इससे पहले रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW-ACB का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । उन्हें DIG -EOW/ACB का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं ADG GP सिंह को वापस PHQ पदस्थ किया गया है । इसी तरह से आईजी प्रदीप गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार डायरेक्टर लोक अभियोजन और राज्य न्यायिक विज्ञान शाला के संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।
