ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय, पार्टी ने इन दो नामों पर लगाईं मुहर….उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कुछ देर में
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर मंथन के बाद अब पार्टी ने कयासों को विराम दे दिया है, कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा । बताया जा रहा है कि पार्टी ने केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर लगाई है ।
छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इसे देखते हुए पार्टी कुछ ही देर में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी | कुछ दिनों से चर्चा इस बात की जोरों से थी कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिलाल वोरा को इस बार कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाएगी, इस चर्चा पर भी मुहर लगते दिखाई दे रही है | पार्टी केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर लगा चुकी है | कुछ ही समय में दोनों नामों का अधिकृत घोषणा भी कर दिया जायेगा |









