ब्रेकिंग : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लिए पुलिस OSD की हुई नियुक्ति….IPS सूरज सिंह को दी गई जिम्मेदारी….2015 बैच के IPS अफसर हैं सूरज

प्रदेश के नये गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला के में अफसरों को पोस्टिंग अब शुरू कर दी गई है, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को बनाने के बाद अब आईपीएस सूरज सिंह को इसी जिले का विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (पुलिस) बनाया गया है, सरकार ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है | बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह अभी दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी है |

Related Articles