जनता कांग्रेस जोगी भूपेश सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, जोगी ने कहा- भाजपा के 15 साल में छग का जितना नुकसान नहीं हुआ उतना कांग्रेस ने 6 महीने में कर दिया

भूपेश सरकार के खिलाफ मानसून सत्र में जनता कांग्रेस जोगी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी, इसके लिए जोगी कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है, वही इस बार जोगी कांग्रेस भूपेश सरकार को शराबबंदी मामले में सदन में घेरने को तैयार है |

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि जोगी कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी, मीडिया से बात करते हुए अजित जोगी ने कहा कि कांग्रेस के 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा के 15 साल से ज्यादा प्रदेश का नुकसान हुआ है |

जोगी ने कहा कि हम नियम 145 के तहत भाजपा की मदद से कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. अगर भाजपा साथ नहीं देगी तो समझेंगे वो सरकार के साथ हैं |

अजित जोगी ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी हुई, भूपेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश कि स्थिति अच्छी नहीं है, सरकार का खदानों, पानी पर नियंत्रण नहीं हैn छत्तीसगढ़ के नदियों को बांधने का काम हो रहा है |

वही जेसीसीजे सुप्रीमों अजित जोगी ने कहा कि इस बार मानसून सत्र में भूपेश सरकार को शराबबंदी मामले में हम घेरने को तैयार है |

Related Articles

Check Also
Close