CM भूपेश की माता बिंदेश्वरी देवी को देखने अस्पताल पहुंचे JCCJ सुप्रीमों अजीत जोगी…जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता जी को देखने अस्पताल पहुंचे हुए थे. उन्होंने अस्पताल में जाकर भूपेश की माता बिंदेश्वरी देवी का हाल-चाल जाना, इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने सीएम भूपेश की माता जी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की । जिस समय जोगी अस्पताल पहुँचे बिदेश्वरी देवी आराम कर रही थी |

बता दे कि बीते कई दिनों से सीएम भूपेश की माँ बिंदेश्वरी देवी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य में पर लगातार डॉक्टर निगरानी रखे हुए हैं, वही कल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि सीएम भूपेश की माता बिंदेश्वरी देवी की हालत में अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, पिछले दिनों बिंदेश्वरी बघेल को कार्डियक अरेस्ट, सांस लेने में तकलीफ और किडनी में इंफेक्शन पाया गया था |

डॉक्टरों ने बताया था कि भर्ती होने के दिन से ही वेंटीलेटर पर चल रही बिंदेश्वरी बघेल की श्वसन प्रक्रिया को स्थिर रखने के लिए कल श्वास नली में छोटा ऑपरेशन किया गया है, ब्रेन के निचले हिस्से की संवेदना तंत्र से प्रणाली सुधार की ओर है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है |

Related Articles

close