मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी जिला के कलेक्टरों और रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक आज

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश के सभी 11 सीटों की मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज होगी | यह प्रशिक्षण राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में होगी |

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में पत्र राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेज दिया गया है | प्रषिक्षण में सभी ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और सभी 27 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सातों चरण में मतदान होने के बाद 23 मई को पूरे देश में मतगणना की जाएगी |

Related Articles