लईका मड़ई मेला में अलग अंदाज में दिखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…….बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खेला गोंटा…..चलाया भौरा….देखिए तस्वीर
लईका मड़ई मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लईका बनकर खूब लईका वाले पारम्परिक खेल खेले, मुख्यमंत्री बघेल ने बच्चों के साथ भौरा चलाया तो वही बच्चों के बीच बैठ कर गोंटा भी खेला | मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे भी उत्साह के साथ उनके साथ पारम्परिक खेल खेलने लगे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीन दिवसीय लईका मड़ई मेला के समापन समारोह के अवसर पर पहुंचे हुए थे | इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को भौरा चलाकर दिखाया वही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर गोंटा भी खेले | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर बच्चे भी उनके साथ हंसी ठिठोली करने लगे |

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ केबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया, पूर्व महापौर किरणमयी नायक समेत कांग्रेस के नेता मौजूद थे |









