ब्रेकिंग : राप्रसे के दो अफसरों के प्रभार में फेरबदल….CM के OSD बनें सूरज कश्यप, विभोर अग्रवाल को संवाद के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार

भूपेश सरकार ने दीवाली से पहले एक छोटी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है । जारी आदेश के अनुसार 2017 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सूरज कुमार कश्यप को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ओएसडी बनाया गया है, वहीं 2015 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विभोर अग्रवाल को संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । विभोर अग्रवाल को संवाद का जीएम बनाया गया है ।

Related Articles

close