Trending

ब्रेकिंग : फर्जी सर्टिफिकेट से मजे चल रही थी नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकार की सूची में डिप्टी कलेक्टर, DSP, एसडीओ से लेकर पूर्व विधायक का नाम शामिल, देखिये ऐसे अफसर-कर्मियों की पूरी लिस्ट…. अब बर्खास्तगी की होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण से नौकरी पाने वाले 267 लोगों की सूची जारी की गई है । छानबीन समिति ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरणों की जांच की है, 267 सरकारी अफसर-कर्मियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं ।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों की सूची सभी सम्बंधित विभागों को भेजी है, साथ ही कार्रवाई की अनुशंसा भी की है | उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति को 2000 से 2020 तक 758 प्रकरण मिले हैं, जिसमें 659 प्रकरणों के जाँच के बाद उसका निवारण किया गया है, 267 का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया है, जिसे सम्बंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा गया है |

Related Articles

close