Trending

47 नये कोरोना पॉजीटिव : छत्तीसगढ़ में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, आज फिर मिले 47 नए केस, प्रदेश में अब 379 एक्टिव केस….देखिये किस जिले की क्या है हालत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 12 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए । कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 379 है।

छत्तीसगढ़ में आज महासमुन्द 18, जशपुर 16, कोरबा 5, रायपुर 3, बिलासपुर 2, कांकेर 1, बालोद 1, राजनांदगांव 1कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं | इसके साथ ही आज 12 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं | प्रेदश में अब 379 एक्टिव केस हैं |

Related Articles

close