बिग ब्रेकिंग : PET, PPHT, PPT व PMCA की नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, अब अंको के आधार पर कालेजों में मिलेगा प्रवेश…पढ़िए आदेश
छत्तीसगढ़ के लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, इस बार राज्य में PET, PPHT, PPT और PMCA की परीक्षाएं नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने सत्र 2020-21 के लिए तकनीक पाठ्यक्रम बैचलर आफ इंजीनियरिंग, बैचलर आफ फार्मेसी, डिप्लोमा इम फार्मेसी, डिप्लोमी इन इंजीनियरिंग और मास्ट आफ कम्प्युटर एप्लीकेशन की प्रवेश परीक्षा अंकों के आधार पर किया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे










