बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, नहीं थम रही रफ्तार….24 घंटे में 4617 नए केस, 25 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर अब विकराल होते नजर आ रही है, पिछले दो दिन से 45 सौ का आंकड़ा पार कर रही है, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4617 नए केस सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा भी 25 पर पहुंच गया है। अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 353804 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 320313 लोग रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल देशभर में 28987 एक्टिव केस हैं। इस तरह से देखें तो एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
प्रदेश में कोरोना का यह बड़ा आंकड़ा है। एक बार फिर से आंकड़ा 45 सौ के पार पहुंच गया है और यह चिंता की वजह है। प्रदेश में कोरोना से मरनो वालों की संख्या 4204 पर पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना केसों में लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और राजनांदगांव में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य तमाम पाबंदियों को लागू किए जाने के बाद भी हालात में सुधार न होना चिंताजनक है।