बड़ी खबर : बिलासपुर की महिला नहीं है कोरोना पॉजिटिव, कटघोरा के ही है पांच पॉजिटिव मरीज…..एक ही जैसा नाम होने के चलते विभाग को हुआ कंफ्यूजन

बिलासपुर में कोरोना के फिलहाल कोई नया केस सामने नहीं आया है, दरअसल कुछ देर पहले बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 1 नए मरीज और कटघोरा में 4 मरीज की जानकारी वायरल हुई थी, लेकिन बिलासपुर की महिला पॉजिटिव नहीं है, स्वास्थ्य विभाग एक ही जैसा नाम होने के चलते कंफ्यूजन बता रहा है, आज जो 5 मरीज पॉजिटिव हैं वे सभी कटघोरा के ही हैं ।

बताया जा रहा है कि कटघोरा के सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है । बता दें कि शनिवार रात भी कटघोरा से 7 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें दो महिल और 5 पुरूष शामिल थे। फिलहाल सभी संक्रमितों को रायपुर एम्स लाने की तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा मामले कटघोरा से सामने आए हैं. वहां कोरोना पाॅजिटिव केस 20 तक पहुंच गया है, वहीं रायपुर में 5, कोरबा में 2, भिलाई में 1 और राजनांदगांव से 1 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और कोरबा के मरीजों की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है |

Related Articles

close