पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सीने में दर्द….रूटीन चेकअप के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती…शाम को लौटेंगे रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मंगलवार रात 11 बजे रमन सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम लाया गया और मेदांता अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है, वे आज बुधवार की शाम रायपुर के लिए लौटेंगे |
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे में थे, यहां उन्होंने 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी मिलते ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फोन करके उनका हालचल जाना।