पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत को लेकर ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत बेहद गंभीर….दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार तीसरे दिन भी बेहद गंभीर बनी हुई है, सोमवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा नया मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है, जिसमें जोगी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित हैं, अजीत जोगी को वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांस दी जा रही है । डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटों में दवाइयों का डोज कम किया जाएगा ।
बता दें अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अभी वेंटीलेटर पर रखा गया है । अगले 48-72 घंटे बेहद अहम है । बता दें कि 9 मई को सुबह नाश्ता के दौरान अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, चिकित्सकों के मुताबिक पूर्व सीएम जोगी कोमा में हैं और उनकी ब्रेन एक्टिविटी लगभग न के बराबर है, स्थिति गंभीर बनी हुई है | इससे पहले बेटे अमित जोगी ने मीडिया को जानकारी दी कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
देर रात उड़ी अफवाहछत्तीसगढ़ राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी बीते शनिवार को अपने बंगले के लॉन में गंगा इमली खाए थे, इमली का बीजा उनकी स्वॉंस नली में अ टक गया था, इसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में बीते भर्ती कराया गया.,वह फिलहाल कोमा में हैं. इसी बीच, 10 मई की देर रात सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह वायरल हो गई, इसके बाद तुरंत अस्पताल की ओर से डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए अफवाह को झूठा बताया और उनकी तबीयत को लेकर सही जानकारी दी |