पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 महिला समेत 4 नक्सली मारे गए….हथियार व अन्य समान किया बरामद
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सली मरे गए है, पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है, उनोहने बताया कि नक्सलियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है |
राज्य में नक्सल मामलों के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि धमतरी जिले के खल्लारी क्षेत्र में एसटीएफ का दल गश्त कर रहा था, दल जब खल्लारी और मेचका गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए |
उन्होंने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल में तलाश अभियान चलाया तो वहां से तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों के शव, सात हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया |
वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है |