द बाबूस न्यूज़

…जब बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे कलेक्टर अवनीश, यूँ लगाते रहे शॉट

छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण यूं तो एक प्यारी सी बिटिया के पापा हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी के साथ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वे एक बच्चों के ग्रुप के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं |

जो आईएएस अफसर दिन रात अपने विभागों की फाइलों पर कलम चलाते और नई योजनाएं बनाते हुए दिखते हैं, वे एक दिन पहले बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे । कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कोदवागोडांन औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे |

तभी कलेक्टर अवनीश की नजर स्कूल मैदान में खेलते ग्रामीण बच्चों पर पड़ी, जहाँ पास कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखे, अवनीश ने कार रुकवाई और पहुंच गए इनके साथ क्रिकेट खेलने के लिए, उन्होंने खुद को उनके करीब जाने से रोक नहीं पाया और खुद क्रिज पर खड़े होकर बच्चों के साथ बच्चे के जैसे ही बल्ला थामकर क्रिकेट का मजा लेने लगे |

ग्रामीण बच्चों के साथ कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण

अवनीश ग्रामीण बच्चों के साथ तक़रीबन 15 मिनट तक खेलते रहे, इस बीच उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की, उन्हें पढाई और खेल दोनों के लिए मोटिवेट किया | साथ ही बच्चों को  खेलने के लिए बैट बल्ला खरीदने 500 रुपए दिया |

अवनीश अपने जुदा अंदाज को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, पहले बलरामपुर कलेक्टर होने के दौरान अपनी बिटिया का सरकारी स्कूल में दाखिला कराने से देशभर में चर्चा में रहे, फिर अब कवर्धा कलेक्टर बनने के बाद भी उन्होंने सिलसिला जारी रखा, कवर्धा में भी उन्होंने अपनी बिटिया की पढाई के लिए एक सरकारी स्कूल का चयन किया है |

Back to top button
close