चार IAS के प्रभार में फेरबदल!….जितेंद्र शुक्ला बनाए गए पंचायत के नए डायरेक्टर, कार्तिकेय को डिप्टी सिकरेट्री पीएचई का प्रभार
राज्य सरकार ने आज चार आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है | राज्य सरकार ने आईएएस जितेंद्र शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पंचायत डायरेक्टर का प्रभार दिया है, शुक्ल पंचायत विभाग के नए डायरेक्टर के साथ-साथ डिप्टी सिकरेट्री पंचायत भी होंगे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
इसी तरह से 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल को आईजी पंजीयन और संचालक संस्थागत विता के साथ ही डिप्टी सिकरेट्री पीएचई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । जीएडी और तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव ईमिल लकड़ा को स्कूल शिक्षा विभाग प्रभार सौंपा गया है ।








