कांग्रेस की FIR पर BJP नेता सुब्रमणियम स्वामी ने किया ट्वीट, कहा- छत्तीसगढ़ पुलिस के FIR को बताया स्टूपिड….स्वामी के खिलाफ देश भर में हो रहा FIR

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी को लेकर दी गई कथित बयान राजनीति तूल पकड़ती जा रही है, बीजेपी नेता स्वामी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने पर छत्तीसगढ़ पुलिस को लेकर ट्वीट किया है |

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को स्टूपिड करार देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि मुझे आश्चर्य है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। उन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर गलतबयानी करने का आरोप है।

सुब्रमण्यम स्वामी पर राहुल गांधी को नशेड़ी कहने का आरोप है, वह इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एफआईआर दर्ज करते हुए कहा कि हमने मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे आए |

Related Articles