राजनीति
Trending
दिल्ली में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ “हल्लाबोल”, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत ये दो मंत्री हुए रवाना, प्रदर्शन में होंगे शामिल
लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बीते कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में कल 4 सितंबर को भी कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के भी कई नेता दिल्ली रवाना होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और अनिला भेड़िया आज सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सभी नेता दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे।
बता दें कि, इससे पहले बीती शाम को राजधानी रायपुर से स्पेशल ट्रेन के जरिए कांग्रेस के करीब 1500 कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।