जोगी कांग्रेस ने चुनाव में हार की समीक्षा पर जारी किया “श्वेत पत्र”, 16 बिंदुओं में हुई हार की समीक्षा….जाति विशेष, BJP की B टीम, चुनाव चिन्ह और बसपा कई जगहों पर बनी हार की प्रमुख वजह….पढ़िए हरेक बिंदु की समीक्षा के बाद अब उसका समाधान

विधानसभा चुनाव के बाद जहाँ कांग्रेस एक के बाद एक प्रदेश की जनता के हित में बड़े फैसले ले रही हैं, वही प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी और जोगी कांग्रेस हार की समीक्षा में जुट गई है | बीजेपी समीक्षा कर हार की वजह को कार्यकर्ताओं के ऊपर डाल दिया, तो जोगी कांग्रेस 16 बिंदुओं में हार की समीक्षा करते हुए श्वेत पत्र जारी किया है | जिसमें समीक्षा और समाधान बताया गया है |


Related Articles

close