देश - विदेश

संविदाकर्मियों का वेतन वृद्धि आदेश जारी : अब 14 हजार से शुरू, सवा लाख तक मिलेगा वेतन….लेकिन इन संविदाकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविदाकर्मियों के वेतन 27 फीसदी वृद्धि को लेकर ऐलान किया था, इस सम्बन्ध में सरकार ने आज आदेश जारी कर दिया है | मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में संविदाकर्मियों को वेतन 14 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 19 हजार 715 रुपये तक मिलेगा |

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने आज संविदाकर्मियों के वेतन वृद्धि को लेकर आज आदेश जारी किया है | इस आदेश के स्पष्ट हो रहा है कि वेतन वृध्दि का लाभ सभी संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा । आदेश में लिखा गया है कि ये उन संवर्गों के लिए लागू नहीं होगी जिनके लिए वित्‍त विभाग की सहमति से अलग से संविदा वेतन निर्धारित किया गया है। वे दरें यथवत रहेंगी।

 

Back to top button
close