Vinesh Phogat disqualified: ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएगी फ़ाइनल
Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट का अधिक वजन पाए जाने के कारण फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने की बात सामने आई है, बताया जा रहा है अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया है।
खबर आ रही है की विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बताया कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
सूत्रों के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फोगाट को फाइनल खेलने से वंचित कर दिया गया है. बता दें कि हरियाणा की 29 वर्ष की विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5 – 0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रखा था।