Transfer News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, इन जिलों के SP समेत 8 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
Transfer News: प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को लखनऊ अधिसूचना मुख्यालय भेज दिया गया है, जबकि विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज का एडीसीपी बनाया गया है ।
Transfer News: उत्तर प्रदेश पुलिस में योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है.गृह विभाग ने देर रात दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस का ट्रांसफर किया है. फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को हटा दिया गया है, उनकी जगह कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को तैनात किया गया है. जबकि लखनऊ में एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का एडीसीपी नियुक्त किया गया है।
अलीगढ़ 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है. लखनऊ के एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है. लखनऊ के एसपी (अभिसूचना मुख्यालय) को अभिषेक यादव को प्रयागराज में रेलवे का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ का एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है. गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को लखनऊ में अभिसूचना मुख्यालय भेज दिया गया है. प्रयागराज की डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ में पीएसी का सेनानायक बनाया गया है. विवेक चंद्र यादव को लखनऊ डीजीपी मुख्यालय से प्रयागराज कमिश्नरेट में एडीसीपी बनाया गया है।