राज्य सरकार ने दो जिलों के प्रभारी सचिव बदले, इन IASअफसरों की दी जिम्मेदारी, GAD ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए दो जिलों के प्रभारी सचिव बदले है, 2008 बैच के IAS राजेश सिंह राणा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है, तो वहीं शिखा राजपूत तिवारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की प्रभारी सचिव होगी।
जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिव को महीने में कम से कम एक बार जिले का भ्रमण कर समीक्षा करनी होगी, भ्रमण से संबंधित टीप चीफ सेकरेट्री को प्रस्तुत करना होगा।