देश - विदेश

Shobitha Shivanna Suicide: 30 साल की मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस

Shobitha Shivanna Suicide: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने  आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Shobitha Shivanna Death) ने आत्महत्या कर ली है. कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना जो टेलीविजन और फिल्म दोनों में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। वह रविवार को अपने हैदराबाद के कोंडापुर स्थित घर पर मृत पाई गई। 30 वर्षीय एक्ट्रेस ने कल देर रात, 30 नवंबर को अपनी जान ले ली, जिससे कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक के बीच उनके मौत की खबर सुन हलचल मच गई है। कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता शादीशुदा थीं और पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थीं। एक्ट्रेस की मौत की खबर सुन उनके करीबी और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच

न्यूज  एजेंसी एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना अपने घर पर मृत मिली. जब पुलिस कोइसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंचीं, लेकिन तब तक एक्ट्रेस की जान जा चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है. वहीं शोबिता के शव को गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

इन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस

बता दें, शोबिता शिवन्ना कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थी. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है. एक्ट्रेस को एराडोंडला मूरू , एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर , ओंध काथे हेला , जैकपॉट और वंदना जैसे फिल्मों में देखा गया है. वहीं वो ब्रह्मगंतु और निन्निंडेल जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जा सकता है.

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम शिंदे और पावर होंगे डिप्टी सीएम, कल लेंगे शपथ

 

Back to top button
close