Sex Racket : गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले कई जोड़े, जिस्मफिरोशी में लिप्त 8 युवतियों सहित 19 गिरफ्तार

Sex Racket. रूरकी स्थित पिरान कलियर पुलिस ने देह व्यापार पर बड़ी कार्रवाई की है, देह व्यापार मामले में आठ महिलाओं के साथ 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही पुलिस को गेस्ट हाउस में शक्तिवर्धक दवाइयों के साथ और भी आपत्तिजनक सामग्री मिली है, वही पुलिस ने एक किशोरी को मुक्त कराया गया है ।

Sex Racket. पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कलियर पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार हो रहा है। सूचना पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी महिला एसआई राखी रावत और कलियर पुलिस ने गेस्टहाउस में छापा मारा। कमरे से कई पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले, इस दौरान वहां गेस्ट हाउस संचालक मैनेजर आठ महिलाओं सहित 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। एक किशोरी को भी मुक्त कराया गया।

बताया जा रहा है की गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब लड़कियों और महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम से बुलाया जाता था, जिसके बाद आरोपियों द्वारा देह व्यापार कराया जाता था, पकड़ी गई महिलाएं मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हरिद्वार जिले की रहने वाली हैं। इससे पहले भी पकडे गए आरोपी मुस्तफा के खिलाफ पहले भी देह व्यापार के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा सहित पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और पोक्सो ऐक्ट में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदिल, मोहम्मद दानिश, अलीम, शौकत, सलीम, वसीम, सोनी, असलम, अली जान, पुष्पेंद्र और अजय उर्फ काला शामिल हैं।

 

Related Articles

close