SDM बदले गए : बिलासपुर जिला प्रशासन में बड़ा बदलाव, सुभाष सिंह होंगे बिलासपुर SDM….. कलेक्टर ने बिल्हा, मस्तूरी, कोटा के भी SDM बदले
बिलासपुर जिले के नए कलेक्टर संजीव झा पदभार ग्रहण कर चुके हैं, कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में प्रशासिनक कसावट के लिए राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है । कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बिल्हा एडीएम संयुक्त कलेक्टर सुभाष सिंह राज अब बिलासपुर एसडीएम होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
इसी तरह से मस्तूुरी एसडीएम महेश कुमार शर्मा अब उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे, मस्तूरी एडीएम की जिम्मेदारी अब बजरंग सिंह वर्मा संभालेंगे । कोरिया से स्थानांतरित होकर आए अमित कुमार सिन्हा अब कोटा एसडीएम का पदभार लेंगे, हरिओम द्विवेदी एसडीएम कोटा को हटाकर कलेक्टर ने बिल्हा एसडीएम बनाया है।









