छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को नोटिस, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना वजह

रायपुर | 26 जुलाई 2025: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है। सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
नोटिस में रवि भगत से पूछा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं और संगठन के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान क्यों दिए। पार्टी का कहना है कि रवि भगत ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) फंड को लेकर एक गीत गाकर सरकार और संगठन पर कटाक्ष कर रहे थे। यह आचरण भाजपा के अनुशासन के खिलाफ माना गया है।

पार्टी ने इस कृत्य को संगठनात्मक अनुशासनहीनता बताया है और भगत से 7 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रवि भगत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खनिज प्रभावित क्षेत्रों के हालात को लेकर सरकार से सवाल खड़े किए। वीडियो के बोलों में उन्होंने कहा — “डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार, हमर गांव उजड़ गए मैदान…” इस गीतनुमा व्यंग्य के जरिए उन्होंने सरकार और पार्टी नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला।
अब सबकी निगाहें रवि भगत की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या वे पार्टी लाइन पर सफाई देंगे या फिर संगठनात्मक कार्रवाई का सामना करेंगे — यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।