NDTV : एनडीटीवी इंडिया के स्टार एंकर रवीश कुमार का हुआ प्रमोशन, अब मिला ये अहम पद
देश के चर्चित व एनडीटीवी इंडिया के स्टार एंकर रवीश कुमार अपनी सफलता के एक कदम और आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं | उनके लिए यह चुनावी साल बहुत अहम रहा है । उनकी परफॉरमेंस से खुश एनडीटीवी मैनेजमेंट ने इस बार उनका एक बड़ा प्रमोशन किया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
-विज्ञापन-
एनडीटीवी समूह की सीईओ सुपर्णा सिंह ने एक ईमेल के जरिए एनडीटीवी में कार्यरत एम्पलॉइज को बताया है कि रवीश कुमार अब एनडीटीवी इंडिया में मैनेजिंग एडिटर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि रवीश कई वर्षों से चैनल के रिपोर्टस और प्रड्यूसर्स का स्टोरीज को लेकर मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही ईमेल में ये भी कहा गया है कि सुनील कुमार जो पहले से मैनेजिंग एडिटर का कार्यभार संभाल रहे हैं, वो अपना कार्य उसी रूप में करते रहेंगे।